रायपुर:-

केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना अब उपभोक्ताओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला रही है। योजना का लाभ उठाकर कृष्णा विहार कोनी निवासी सागर चौधरी ने अपने घर की छत पर 6 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है। इसके बाद उनका बिजली बिल आधे से भी कम हो गया है।इस अभिनव योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
     कृष्णा विहार कोनी में रहने वाले सागर चौधरी ने बताया कि उनके घर पर बिजली की खपत काफी अधिक थी प्रतिमाह आने वाले बिजली के बिल से उन्हें बड़ा आर्थिक भार झेलना पड़ता था। सूर्यघर योजना के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने 6 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया जिसकी लागत करीब तीन लाख 50 हजार रुपए थी। इस प्लांट पर उन्हें केन्द्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी के साथ राज्य सरकार से मिलने वाली 30 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिली है। जबसे उनके घर पर सोलर पैनल लगा है, परिवार को बिजली बिल की चिंता से मुक्ति मिल गई है।
     उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्यघर योजना में एक बार निवेश करने पर 25 वर्षों तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होती है और इस पर कोई विशेष मेंटेनेंस खर्च भी नहीं है। साथ ही अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में सप्लाई कर आय अर्जित करने का अवसर भी मिलता है। यह योजना  पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा बड़ा कदम है। योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर केन्द्र सरकार से 78 हजार रुपये तक सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है। साथ ही सरकार 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है।योजना के तहत ऋण का भी प्रावधान है जिसमें एक बार निवेश पर 25 वर्षों तक मुफ्त और सतत बिजली पाई जा सकती है।

3 thoughts on “प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से मिल रही राहत”
  1. Yo, gave 666zkslot a shot. Kinda quirky name, right? Found some interesting slots I hadn’t seen before, which is always a plus. Payouts seemed fair, nothing crazy. Solid choice if you want something a bit different. Give it a whirl here 666zkslot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *