रायपुर :- राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस आरक्षक पर तलवार से हमला किया गया। आरोपी एक बदमाश है, जो इलाके में तलवार लहराकर दहशत फैला रहा था। हमले में आरक्षक बाल-बाल बच गया, जबकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों की बहादुरी से बदमाश को काबू में कर लिया गया।
तलवार लेकर कर रहा था उत्पात
घटना तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति इलाके में तलवार लेकर लोगों को डरा रहा है। सूचना मिलते ही विधानसभा थाना का एक आरक्षक मौके पर बदमाश को पकड़ने पहुंचा। लेकिन जैसे ही आरक्षक ने बदमाश को रोकने की कोशिश की, उसने उस पर तलवार से हमला कर दिया। गनीमत रही कि आरक्षक हमले में बाल-बाल बच गया।
ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी
घटना के दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिसकर्मी की मदद की और आरोपी को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश को तलवार लहराते और पुलिसकर्मी पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में ग्रामीणों को उसे काबू में करते हुए भी देखा गया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
फिलहाल आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज (Rioting Youth) कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास तलवार कैसे आई और उसका उद्देश्य क्या था।


I think 333bbet is amazing. you should try it!
Downloaded the 55betcasinoapp the other day. Pretty smooth, easy to use on the go. If you’re into mobile gaming, it’s worth a download. Here’s the link: 55betcasinoapp
Another one aimed at the Pakistani market, 111betpk is pretty good for local sports and betting options. Worth a look if that’s your thing: 111betpk