OG Movie Ticket Price: सुजीत के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म OG 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इस फिल्म का हिस्सा हैं. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. फैंस इस फिल्म के लिए इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं कि इस पिक्चर का पहला टिकट 5 लाख रुपये में बिका है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार इस फिल्म का एक टिकट एक फैन क्लब ने 5 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा है. 2 सितंबर को पवन कल्याण 54 साल के हो गए. वायरल वीडियो के अनुसार उनके बर्थडे के मौके पर नीजाम क्षेत्र के लिए फिल्म के पहले शो के टिकट की नीलामी हुई. पवन कल्याण नॉर्थ अमेरिका नाम के एक फैन क्लब ने 5 लाख रुपये में टिकट अपने नाम कर लिया.
पवन कल्याण की पार्टी को दी जाएगी रकम
वीडियो में शो के होस्ट को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “नीजाम के लिए पहले टिकट की विजेता टीम पवन कल्याण नॉर्थ अमेरिका है. टीम ने 5 लाख रुपये की बोली लगाई.” वीडियो में ये भी कहा गया कि ये पैसे तीन दिनों में पवन कल्याण की पार्टी (जनसेना पार्टी) को दे दिए जाएंगे.